Sunday Worship
Sunday Worship Ahmedabad, Elishbridgeमैं तुम्हारे पीछे वाणी की तरह रहूँगा, तथा उस मार्ग में तुम्हारी अगवाई करूँगा जिसमें तुम्हें जाना है ( यशायाह 61:7)
मैं तुम्हारे पीछे वाणी की तरह रहूँगा, तथा उस मार्ग में तुम्हारी अगवाई करूँगा जिसमें तुम्हें जाना है ( यशायाह 61:7)
किन्तु पवित्र आत्मा तुम पर उतरेगा और तुम्हें सामर्थ्य प्रदान करेगा और तुम यरूशलेम में, समस्त यहूदा और सामरी प्रदेशों में तथा पृथ्वी के अन्तिम छोर तक मेरे साक्षी होगे।” प्रेरितों 1:8