Tera Lahu Bada Kimti Hai Prabhu Hindi song lyrics | Ankur Masih

Tera Lahu Bada Kimti Hai Prabhu Hindi song lyrics | Ankur Masih

Tera Lahu Bada Kimti Hai Prabhu Hindi song lyrics

तेरा लहू बड़ा क़ीमती है, प्रभु
तेरा लहू बड़ा क़ीमती है
तेरा लहू बड़ा क़ीमती है, प्रभु
तेरा लहू बड़ा क़ीमती है

क्योंकि उस लहू में जो ताक़त है
जिस से हम पाते हैं छुटकारा
क्योंकि उस लहू में जो ताक़त है
जिस से हम पाते हैं छुटकारा

तेरा लहू बड़ा क़ीमती है, प्रभु
तेरा लहू बड़ा क़ीमती है
तेरा लहू बड़ा क़ीमती है, प्रभु
तेरा लहू बड़ा क़ीमती है

तूने वो लहू बहाया है
सारी दुनिया को बचाया है
तूने वो लहू बहाया है
सारी दुनिया को बचाया है

कभी तूने किसी से ना कुछ माँगा
कभी तूने किसी से ना कुछ चाहा
कभी तूने किसी से ना कुछ माँगा
कभी तूने किसी से ना कुछ चाहा

तेरा लहू बड़ा क़ीमती है, प्रभु
तेरा लहू बड़ा क़ीमती है
तेरा लहू बड़ा क़ीमती है, प्रभु
तेरा लहू बड़ा क़ीमती है

क्योंकि उस लहू में जो ताक़त है
जिस से हम पाते हैं छुटकारा
क्योंकि उस लहू में जो ताक़त है
जिस से हम पाते हैं छुटकारा

तेरा लहू बड़ा क़ीमती है, प्रभु
तेरा लहू बड़ा क़ीमती है
तेरा लहू बड़ा क़ीमती है, प्रभु
तेरा लहू बड़ा क़ीमती है

 


Song Details

Song Name Tera Lahu Bada Kimti Hai Prabhu
Singer Ankur Masih
music Ankur Masih
Composer & Lyrics Ankur Masih
Language Hindi
categories Good Friday
यह गीत हमें बताती है, कि येसु का लहू अत्यंत कीमती है, क्योंकि उस लहू के ताकत के द्वारा हमें सभी प्रकार के बीमारियों से और पापों से छुटकारा मिलता है। आज के दिन हमारे मसीह ने लहू बहाया था। इसलिए Good Friday में इस Song को आप सुन सकते हैं।

हम को उसमें उसके लहू के द्वारा छुटकारा (उद्धार), अर्थात् अपराधों की क्षमा, उसके उस अनुग्रह के धन के अनुसार मिला है। —इफिसियों 1:7


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *